बलरामपुर, नवम्बर 19 -- श्रीदत्तगंज। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लाक परिसर के सामने गन्दगी का ढेर लगा रहता है। जिससे दुर्गन्ध उठती रहती है। लोगों ने बताया कि इस विकास खण्ड से सफाई कर्मचारियों की तैनाती गांवों की जाती है, बावजूद ब्लाक के अधिकारी परिसर के सामने पड़े गन्दगी की सफाई नहीं करा पाते हैं। जिस कारण यहां आने वाले लोगों को खासा दिक्कतें होती हैं। यहां सफाई सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...