गोंडा, अगस्त 11 -- परसपुर, संवाददाता। पंचायतों की दिशा और दशा तयं करने वाली ब्लाक खुद ही बदहाली का शिकार है। जब ब्लाक परिसर ही बदहाल हो तो गांवों दशा क्या होगी इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते है। यहां ब्लाक कार्यालय परिसर में चहुंओर उगे बड़े बड़े जंगली घास और जगह जगह लगे कूड़े का ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। सफाई कर्मी के मनमानी के आगे ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। परसपुर के साथ करनैलगंज का चार्ज लिए बीडीओ सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया यहां चौकीदार की विगत दिवस निधन हो जाने से सफाई व्यवस्था बेपटरी हुई है। परिसर में लगे कूड़े को ढेर को शीघ्र उठवा लिया जाएगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम का असर देखना है तो परसपुर ब्लाक आइए। यहां लापरवाही के चलते गांवों की सफाई की व्यवस्थ...