हरदोई, जून 15 -- हरदोई। कोथावां में तैनात उर्दू अनुवादक सह वरिष्ठ सहायक उज्जैर सिद्दीकी का तबादला इसी पद पर टड़ियावां के लिए किया गया है। धनंजय भारतीय वरिष्ठ सहायक ब्लाक टड़ियावां का तबादला कोथावां किया गया है। इसी तरह मुनींद्र कुमार वरिष्ठ सहायक ब्लॉक कोथावां का तबादला कछौना, सुरेंद्र दीक्षित वरिष्ठ सहायक बिलग्राम का स्थानांतरण बेहंदर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...