गौरीगंज, जुलाई 9 -- भादर। ब्लाक भादर स्थित श्री खाकी बाबा आश्रम पर बुधवार को ब्लाक कांग्रेस संगठन की बैठक हुई। बैठक में ब्लाक कमेटी में दलित, पिछड़ा और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेसियों को जोड़ने पर विचार हुआ। जिला उपाध्यक्ष शत्रुहन सिंह ने संगठन में सभी वर्गों के ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया। विधानसभा प्रभारी राजीव लोचन तिवारी, सुनील सिंह, पवन दुबे, रोहित सिंह, कर्णबीर सिंह, कृपाशंकर यादव, हरीलाल सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...