मिर्जापुर, मई 4 -- मिर्जापुर,संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक सपोर्ट के लिए चयनित 44 अकेडमिक रिसोर्स पर्शन (एआरपी) ब्लाकों में भेज दिए गए। इससे पहले सभी एआरपी अपने-अपने मूल विद्यालयों से रिलीव होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइन कराया गया था। इसी के साथ एआरपी चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषयों के विशेषज्ञ के रूप में एआरपी विद्यालयों में पहुंच कर शैक्षणिक सपोर्ट करेंगे। अध्यापकों के साथ मिलकर निपुण भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में पहलकर बच्चों निपुण बनाने में मदद करेंगे। जिले के 12 ब्लाकों में पांच के विशषयों के पांच -पांच एआरपी होने चाहिए हालांकि बीएसए ने कुल 58 एआरपी चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था लेकिन 44 का ही चयन हो पाया...