रांची, सितम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितंबर) में आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा रविवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज में ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर होंगे। मृत्युपरांत नेत्रदान करने वालों के परिवार और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। रन फॉर विजन का आयोजन देश में 23 वर्षों से हो रहा है। वहीं, ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन लगातार सातवें वर्ष होगा। इस अभियान से जुड़े आयोजनों में अब तक झारखंड के शीर्ष नेता भी नेत्रदान की शपथ ले चुके हैं। प्रतिवर्ष 2.5 लाख कॉर्निया की जरूरत कश्यप मेमोरियल आई बैंक में अब तक करीब 1015 कॉर्निया ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। इनमें पिछ...