मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । औषधी निरीक्षक शिव किशोर चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पैक्टर ने ब्लड बैंक में रक्त के रखरखाव, मरीजों को दी जाने वाले रक्त के गुणवत्ता आदि की जानकारी ली। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन, सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार, स्टाफ नर्स सुधा बाला, तकनीशियन विकास कुमार, मृगनेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात ड्रग इंस्पैक्टर ने बताया कि ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त के रखरखाव, रक्त के प्रोसेसिंग, ब्लड सेपरेटर यूनिट के उपयोग आदि की जांच की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...