दरभंगा, जुलाई 20 -- दरभंगा। यूनियन बैंक, जीएम रोड शाखा में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के अवसर पर ब्लड डोनेशन और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी भूमिका निभाता रहा है। शिविर में संपूर्ण शरीर व आंख जांच के साथ ब्लड डोनेशन कैंप पांच बजे तक चला। इससे सौ से अधिक लोगों को फायदा मिला। यूनियन बैंक के वरिष्ठ मैनेजर प्रवीण गुंजन ने कहा कि यह शिविर बैंक द्वारा प्रदत्त सरकारी योजना के लाभार्थी की मदद से अन्य लाभार्थियों के लिए किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...