नई दिल्ली, जून 5 -- डॉक्टर के पास जाओ तो सबसे पहले ब्लड टेस्ट करवाने को बोलते हैं। जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल, हीमाग्लोबिन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल जैसी चीजों का पता चल सके। जिससे कि वो ही दवाओं की मदद से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सके। लेकिन इस ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट को ज्यादातर आम इंसान नहीं समझ पाता। ब्लड रिपोर्ट में इन सारी चीजों के नॉर्मल लेवल को जानना है तो नंबरों को जरूर जान लें।हेल्दी ब्लड प्रेशर लेवल ब्लड प्रेशर ना हाई हो ना लो। नॉर्मल लेवल ही हेल्दी माना जाता है। ब्लड प्रेशर के नॉर्मल होने का रेंज है 120/80। इससे ज्यादा ब्लड प्रेशर हाई की रेंज में आता है और इस फिक्स नंबर से कम आने पर ब्लड प्रेशर लो माना जाता है।ब्लड शुगर लेवल आपका ब्लड शुगर लेवल हाई है या लो इस बात का पता ब्लड रिपोर्ट देखकर लगाना है। या मशीन में चेक कर रहे ह...