गढ़वा, फरवरी 28 -- गढ़वा। प्रिवेंशन ऑफ़ ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार का आयोजन गुरुवार को डीएवी मॉडल स्कूल गढ़वा में वनांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा किशोरों छात्राओं के साथ किया गया। सेमिनार में वनांचल कॉलेज आफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर मिस प्रीति सिंह के साथ वहां के सीनियर बच्चे शामिल हुए। सेमिनार बच्चों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के मकसद से आयोजित किया गया था। सेमिनार में बच्चों के साथ संबंधित विषय पर तरह-तरह प्रश्न किये और उनकी समस्याओं का समाधान किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुशील केसरी ने नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर और छात्राओं के प्रति आभार जताया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका आरती देवी, कोमल कुमारी ,तान्या कुमारी, शिवानी कुमारी, श्वेता कुमारी, सिमरन कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...