फतेहपुर, जनवरी 1 -- गाजीपुर। प्रयागराज में तैनात पीएसी जवान की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। गुरुवार को उनके पैतृक गांव थाना क्षेत्र के कुड़वारी गांव पहुंचा तो जहां परिजनों को हाल बेहाल रहा वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जवानों ने पार्थिव शरीर का सलामी दी। उसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। कुडवारी गांव निवासी महेश यादव पुत्र चंद्रभूषण यादव, पीएसी में सिपाही के पद पर प्रयागराज में तैनात थे। जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की। इलाज के दौरान सिपाही महेश यादव ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना परिजनों दी गई, जिससे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिनका पार्थिव शरीर गुरुवार को गांव लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया। पीएसी ब...