फिरोजाबाद, फरवरी 14 -- यदुवंश नगर निवासी एक अवर अभियंता की ब्रेन हेमरेज होने से बुधवार की रात मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ला यदुवंश नगर निवासी दारा सिंह वर्तमान में अरमराजट्ट में जेई के पद पर तैनात थे। बुधवार को जेई को अचानक से ब्रेन हेमरेज हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। अधिशाषी अभियंता अतीश, एसडीओ हरिराम एवं विभिन्न फीडर के जेई ने परिजनों को सांत्वान दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग के आधार पर शव का पीएम कराया गया है। बीमारी से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...