दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। संयुक्त सचिव झारखंड सरकार सह जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका के आदेश अनुसार जिले के सभी कोटि के विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय वाहन में सड़क सुरक्षा कोषांग के मानक के अनुसार विद्यालय वाहन में महिलाकर्मी, जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा एवं ब्रेथ एनालाइजर का होना अनिवार्य किया गया है। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका एवं सिदो कान्हू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में उक्त सभी मानक का पालन कर लिया गया है। ये दोनों विद्यालय दुमका जिला के पहले विद्यालय हैं जहां बस कर्मियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा की जाती है। फोटो संख्या-25-ब्रेथ एनालाइजर से जांच करते सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...