कौशाम्बी, फरवरी 28 -- कोखराज थाना क्षेत्र के टिकरा निवासी मसुरीदीन पुत्र स्व. हेमराज रैदास ने स्थानीय चौराहे पर चाय-पान की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि 26 फरवरी की सुबह वह दुकान पर बैठा था। तभी कोखराज गांव निवासी सत्यम पुत्र रंगबाज अपने दो साथियों के साथ आया और पान खाने के साथ एक पैकेट ब्रेड भी लिया। इसका रुपया मांगने पर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...