पीलीभीत, जनवरी 4 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति 2005 के अंतर्गत जिले में ब्रेड एंड ब्रेक फास्ट पर्यटन समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी की निगरानी में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही आए चार आवेदनों पर चर्चा के बाद अग्रिम प्रक्रिया के लिए संस्तुति कर दी। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व और वन एवं वन्यजीव प्रभाग को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इसमें लोग अगर रुचि लेंगे तो पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही रोजगार सृजन के अवसर विकसित होंगे। इस दौरान जिले में आए चार आवेदनों को करते हुए आवेदन के बाद संस्तुति कर दी गई है। अब रिपोर्ट बना कर महानिदेशक पर्यटन को लखनऊ में प्रस्ताव जाएंगे। बैठक में उपनिदेशक पर्य...