नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अगस्त की टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति का एक तरफा दबदबा दिखा। इस लिस्ट में कंपनी के पूरे 8 मॉडल शामिल रहे। वहीं, एक हुंडई और एक टाटा की कार को जगह मिली। इस लिस्ट में इस बार टाटा पंच, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल को जगह नहीं मिली। खास बात ये है कि पिछले 2-3 महीने से टाटा के लिए नेक्सन का दबदबा एक बार फिर देखने को मिलने लगा है। पहले कंपनी के लिए जो काम पंच कर रही थी वो काम अब नेक्सन करने लगी है। नेक्सन ने पिछले महीने सब 4-मीटर SUV सेगमेंट को भी टॉप करने का काम किया। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV3XO, निसान मैग्नाइट और रेना काइगर जैसे मॉडल शामिल हैं। चलिए एक बार देश की टॉप-10 कारों पर नजर डालते हैं।टाटा नेक्सन के सभी वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 1. टाटा नेक्सन स्मार्टइसम...