फतेहपुर, जुलाई 18 -- हथगाम तेज हवाओं के साथ ही होने वाली बारिश के दौरान क्षेत्र वासियों की समस्याएं अधिक बढ़ जाती है। दरअसल खागा स्थित ट्रांसमिशन से आने वाली 33 हजार की लाइन के जर्जर होने के कारण आए दिन ब्रेक डाउन होता रहता है। जिससे उपभोक्ता हलकान रहते हैं, गुरुवार को भी सुबह आठ बजे से होने वाले ब्रेक डाउन के कारण उपभोक्ताओं को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। गुरुवार की सुबह से तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश के दौरान खागा से आने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ गया। जिसके हथगाम उपकेंद्र से पोषित होने वाले कस्बा फीडर सहित सेमरहा, पट्टीशाह, मोहलिया, छिवलहा, ऐरायां फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश के दौरान विभागीय कर्मी फाल्ट ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग करते रहे लेकिन लंबा एरिया होने के कारण काफी देर बार फाल्ट मिल सका। जिसके बाद उसे द...