हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग। जिला के पुराने फुटबॉल खिलाड़ियों रेफरीओ एवं कोच के द्वारा आयोजित ए डिवीजन फुटबाल लीग मैच जो कर्जन ग्राउंड में चलाया जा रहा है। फुटबॉल खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का जुनून देखने को मिला 2 दिन रेड अलर्ट होने के कारण मैच स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को लीग के पांच मैच खेले गए। पहले मैच में कससई डी फुटबॉल क्लब ने आरके क्लब को 7-1 से हराया। जबकि दूसरे मैच में बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब में जिनगा को दो एक से हराया। जबकि तीसरे मैच में परागोंनप फुटबॉल क्लब सिल्ववा को मटवारी फुटबॉल क्लब ने दो जीरो से हराया। जबकि तीसरे में चौथे मैच में ब्लू टाइगर ने बरही को 3-0 से हराया। इस मौके पर हजारीबाग के पुराने फुटबॉल खिलाड़ी शंभू कुमार एवं समीउल्लाह खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहित किया। इस मौके पर नजरुल हसन, सरफराज ...