बोकारो, सितम्बर 19 -- जैनामोड़। विद्युत अवर प्रमंडल जैनामोड़ में 33 केवी लाईन के ब्रेकर में तकनिकी खराबी के कारण शुक्रवार को जैना फीडर में दिनभर बिजली गुल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैनामोड़ ग्रिड़ से 33 केवी केविधुत सब स्टेशन में लगे ब्रेकर अचानक लगभग नौ बजे खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। जिस कारण जैना फीडर से जुड़े जैनामोड़ बाजार सहित अन्य जगहो के उपभोक्ताओ को उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ा है। दुसरी ओर दिनभर बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल की समस्याओ से जुझना पड़ा। विभागीय सूत्रो के अनुसार ब्रेकर से जैसे ही 33 केवी के लाईन को चालू करने के दौरान ब्रेकर अचानक चालू ना होकर फंस गया। मरम्मती कार्य चालू है। जैसे ही मरम्मती हो जायेगा। क्षेत्र में बिजली सुविधा बहाल की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...