नोएडा, जून 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-50 के पास बने ब्रेकर पर बाइक टैक्सी से गिरकर महिला घायल हो गई। इस मामले में महिला के बेटे ने सेक्टर-49 थाने में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर-73 के जय हनुमान अपार्टमेंट निवासी राजेश राय ने पुलिस को बताया कि सात जून को उनकी मां को आवश्यक कार्य के लिए सेक्टर-50 के मेघदूतम अपार्टमेंट जाना था। मां के लिए राजेश के भाई ने रेपिडो बाइक बुक की। आरोप है कि चालक लापरवाही से बाइक चला रहा था। उसने सेक्टर-50 स्थित मेट्रो निकेतन के पास तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर कूदा दी। इससे पीछे बैठी उनकी मां नीचे गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं। महिला को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बाइक चालक अनिरुद्ध के खिलाफ केस द...