बदायूं, मई 23 -- आंधी में नगर के कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरने से फाल्ट हो गए। जिससे मुख्य लाइन ब्रेक डाउन में चली गई। जिससे नगर की बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे के लिए पूरी तरह से ठप रही। बिजली आपूर्ति के ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन में आए फाल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारु किया गया। इस दौरान पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन पर तेज हवा और आंधी से बुधवार की रात में पेड़ टूट कर लाइन से टकरा गए। जिससे लाइन में ब्रेक डाउन में चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...