महाराजगंज, अगस्त 17 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज के हरनामपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। मुख्य आकर्षण बाबा बर्फानी की सुंदर झांकी रही, जिसे स्थानीय युवकों ने बड़ी ही श्रद्धा और निपुणता से तैयार किया। झांकी देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने श्रद्धा के साथ भगवान श्रीकृष्ण और बाबा बर्फानी की आरती उतारी और जयकारे लगाए। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों और जयकारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान शीतलाल गुप्ता, सिद्धेश्वर चौरसिया, विनोद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...