गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। एमजी रोड स्थित ब्रिस्टल होटल के समीप से एक व्यक्ति का बैग चोरी हो गया। इसमें लेपटॉप के अलावा मोबाइल और अन्य सामग्री थी, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये है। थाना डीएलएफ फेज-एक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-17 में एके पीजी में रहने वाले अनिकेत केसरी ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे ब्रिस्टल चौक से घर की तरफ पैदल जा रहा था। ब्रिस्टल होटल के समीप एक ऑटो खाली पड़ा था। उसने इस ऑटो में अपना बैग रख दिया। दुकान से सिगरेट और पानी की बोतल लेने चला गया। जब वापसी आया तो बैग नहीं था। अनिकेस ने पुलिस को बताया कि उस बैग में लेपटॉप, मोबाइल, मोबाइल से जुड़ा सामान मौजूद था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...