नई दिल्ली, अगस्त 14 -- ब्रिटेन से एफटीए प्रक्रिया तेज करने की अपील भारत ने ब्रिटेन से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को प्रभावी बनाने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की अपील की है। वाणिज्य सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुआ समझौता अगले छह महीने में प्रभावी हो जाएगा। मालूम हो कि दोनों देशों के बीच 24 जुलाई को इसपर सहमति बनी थी। जानकारों का कहना है कि ये पूरा मामला ब्रिटेन की संसद में जाएगा जहां से अनुमति मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...