नई दिल्ली, जुलाई 7 -- टैरिफ या सीमा शुल्क संबंधी विवाद का लगातार बढ़ना दुखद है। अचरज नहीं कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में भी टैरिफ का मुद्दा उठा और सभी सदस्य देशों ने ट्रंप की टैरिफ नीति को गलत व मनमाना बताया। गौर करने की बात है कि ब्रिक्स की बैठक से ट्रंप नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि ब्रिक्स के सदस्य देशों पर वह दस प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे। इससे भी व्यापार जगत में चिंता और बढ़ गई है। हालांकि, ब्रिक्स में शामिल देश चीन ने बिना समय गंवाए अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप यह मानते हैं कि ब्रिक्स का गठन अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ है। चीन ने अपनी ओर से यह समझाने की कोशिश की है कि ब्रिक्स समूह टकराव नहीं चाहता, पर क्या ट्रंप इस बात को मानेंगे? क्या राजनीतिक या कूटनीतिक हथियार के रूप में...