लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- रेहरिया के एक गेस्ट हाऊस में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्थान की बैठक में ब्राह्मण चिंतन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की एकजुटता और राजनीतिक भूमिका पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा की मां-बाप को अपने बच्चे को शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता करना चाहिए। शिक्षा लक्ष्य की कड़ी होती हैं। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला उर्फ रिंकू शुक्ला ने कहा कि हम लोगों का समाज को जागरूक करने के साथ-साथ शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। मोहम्मदी विधानसभा अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि सबसे पहले समाज को ग्रामीण क्षेत्र से एकत्र किया जाए। जिससे हम शहरीकरण से लगाकर प्रदेश तक मजबूत बना सकते हैं। इस मौके पर आयोजक श्रीकांत अग्निहोत्री, सरदार नरविंदर सिंह सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हि...