आजमगढ़, जुलाई 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर जातिगत भावना भड़काने के मामले से आक्रोशित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मानंद पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि इटावा मामले की आड़ में कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के लोगों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर समाज में वैमनस्यता फैलाई जा रही है। यहां तक कि ब्राह्मण समाज की महिलाओं के विरुद्ध अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अतरौलिया, मुबारकपुर और देवगांव क्षेत्र के चार युवकों के खिलाफ पूर्व में प्राथमिकी दर्ज है, लेकिन आज तक आर...