संभल, दिसम्बर 26 -- ब्राह्मण महिला सभा के तत्वावधान में सोमवार को पुष्प विहार आवास विकास में तुलसी दिवस मनाया गया। ब्राह्मण महिला सभा की नगर अध्यक्ष उर्मिला शर्मा, नगर सचिव, रानी शर्मा, जिला मंत्री आशा सारस्वत द्वारा तुलसी मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। महामंत्री रंजना शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण महिला सभा के सदस्य प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी दिवस कार्यक्रम आयोजित करते है। सनातनी परिवारों में घर -घर तुलसी मां का पूजन किया जाता है। इस दौरान सुधा शर्मा, साधना शर्मा, नीलम राय परवीन शर्मा, कमला शर्मा, सुनीता शर्मा, माधुरी शर्मा आदि सदस्यों की उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्मिला शर्मा ने की और संचालन रंजना शर्मा ने किया । ------- महिला मंडल व किरण वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया तुलसी दिवस चन्दौसी, संवाददाता। श्री गीता सत्संग महिल...