गोपालगंज, अगस्त 19 -- हथुआ,एक संवाददाता आगामी 24 अगस्त को गोपालगंज में आयोजित होने वाले ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत को सफल बनाने के लिए हथुआ में ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई और साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को अपनी भागीदारी देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई। मौके पर राशु पांडेय,शिवेंद्र पाठक,अभिषेक मिश्रा,निहाल मिश्रा,सत्यम पाठक,विनय तिवारी,प्रिंस उपाध्याय,प्रियांशु ओझा,धीरज पुरी,अमित पाठक,विवेक मिश्रा,वशिष्ठ दुबे,केदारनाथ पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...