अमरोहा, दिसम्बर 26 -- मंडी धनौरा/बछरायूं। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। मोहल्ला महादेव स्थित परशुराम धाम में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के संयोजन में आयोजन के दौरान संगठन अध्यक्ष राजीव दीक्षित ने कहा कि अटल जी ने अपना पूरा जीवन सादगी से गुजारा। पार्टी हित के लिए कार्य किया। हमें उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस दौरान श्रीपति शर्मा, संजीव दीक्षित, हरिओम त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, नगर पालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने देश की दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान ईओ अवधेश वर्मा, राजू बादशाह, दुलीचंद गिहार आदि मौजूद रहे। गांव कैसरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्...