मेरठ, सितम्बर 10 -- एनआईआरएफ में देश के राज्य विश्वविद्यालयों में 41वीं रैंक, सौ एकड़ में कैंपस एक्सटेंशन के प्रस्ताव सहित शोध एवं शिक्षा में चौधरी चरण सिंह विवि को नए मुकाम पर लाने के लिए मंगलवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला को सम्मानित किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कुलपति प्रो.शुक्ला को विवि को नई ऊंचाइयां देने पर शुभकामनाएं दी। ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज के नेतृत्व में मेरठ, गाजियाबाद एवं बागपत से आए पदाधिकारियों ने उक्त अभिनंदन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.वीपी शर्मा ने कहा कि प्रो.शुक्ला के निर्देशन में विवि को नैक ए प्लस-प्लस, पेटेंट ग्रांट श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा, महिला श्रेणी में एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड, यूपी में खेलो इंडिया में पहली और क्यूएस एशिया...