गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह। ब्राह्मण महासंघ की ओर से अरगाघाट सूर्य मंदिर से शनिवार शाम को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोषों के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इसके बाद मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने की। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि धर्म के नाम पर आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या करना घोर अमानवीय है। कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हेमन्त पाठक, आशुतोष तिवारी, संतोष कुमार पांडे, दीपक कुमार पांडे, रितेश पांडे, प्रियांशु शेखर, शिव शंकर पाठक, मुकुंद मुरारी मिश्र, गौरी शंकर पाठक, संयोगिता मिश्रा, मधुलिका पाठक, मोनिका वैद्य, अनूपा वैशाखियार, पिंकी देव...