रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कोठार लाइन होटल के संचालक स्वर्गीय महादेव प्रसाद जायसवाल के बड़े पुत्र और समाजसेवी पंकज भगत ने कुंदरु कला चामरी डेरा निवासी स्वर्गीय नागेश्वर बेदिया के ब्राह्मण भोज के लिए खाद्य सामग्री सहयोग स्वरूप रविवार को प्रदान किया। इसमें एक पैकेट चावल, एक पैकेट आटा और 5 किलो तेल शामिल था। यह सामग्री युवा समाजसेवी दिव्या कुमारी के हाथों परिजनों को दी गई। मौके पर दिव्या कुमारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ज्ञान महिला समिति परिवार से जुड़कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने का अवसर पा रही हूं। समिति पूरे रामगढ़ जिले में मील का पत्थर साबित हो रही है। समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि स्व. नागेश्वर बेदिया काफी दिनों से बीमार थे और आर्थिक तंगी के कारण उचित इलाज नहीं करा पाए। उनके निधन के बाद परिजनों ने...