भागलपुर, अप्रैल 21 -- प्रखंड के हरदेवचक पंचायत के बाबूपुर गांव में रविवार को ब्राह्मण कल्याण मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रामसेवक मिश्रा ने की। बैठक में काफी संख्या में प्रखंड क्षेत्र से समाज के लोग पहुंचे और सभी ने अपने-अपने विचार रखे। कल्याण मंच को और अधिक मजबूत बनाए जाने पर बल दिया। सभी लोगों ने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्राह्मण समाज को एकजुटता बनाए रखनी है। सहायता एवं सहयोग के लिए तैयार रहना है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को गोराडीह के सामुदायिक भवन में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अपनी घोषणानुसार पत्रकार राहुल गोस्वामी को आश्वासन अनुसार सहयोग किया गया। बैठक में सत्यनारायण ओझा, दिलीप मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा आदि ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...