देवघर, जुलाई 21 -- मधुपुर। प्रखंड के जमनी, लखीबाजार, चरपा और बगजोड़ा गांव के ब्राह्मण समाज के पुजारियों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर मधुपुर के केला बागान स्थित राज्य के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के आवास पहुंचकर विरोध जताया और मंत्री के प्रतिनिधि अकदश हसन अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण समाज के पुजारियों ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस वर्ष श्रावणी मेले के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर में प्रवेश और पूजा-अर्चना से रोक दिया गया है। कहा कि उनके पूर्वजों से लेकर वर्तमान पीढ़ी तक, सभी पुजारी श्रावणी मेले के दौरान 'बोल बम' श्रद्धालुओं को जल संकल्प दिलाने और पूजा-अर्चना कराते रहे हैं। यही उनका परंपरागत कार्य और आजीविका का मुख्य स्रोत रहा है। लेकिन इस बार प्रशासन की नई व्यवस्था के तहत केवल उन्हीं पुजारियों को प्रवेश की अनुम...