प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- झूंसी। वैश्विक हिन्दी महासभा एवं ब्रह्मसमाज सेवा समिति, प्रतिष्ठानपुर झूंसी का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बिजेन्द्र तिवारी 'विजयानन्द' ने की। मुख्य अतिथि महंत स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने ब्राह्मणों को एकजुट करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। विशिष्ट अतिथि स्वामी कृष्णानंद और सुदर्शनशरण रहे। इस अवसर पर ब्रह्मसमाज स्मारिका का लोकार्पण हुआ। पांच वयोवृद्धों, 25 कार्यकारिणी पदाधिकारियों, पांच पत्रकारों और अस्सी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश त्रिपाठी वेश ने किया। सुरेश कुमार तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, विजय नरायन पांडेय, कृष्ण मोहन तिवारी, अवधनारायण मिश्रा, अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिं...