बहराइच, अप्रैल 28 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के भिनगा रोड नौरइयां के निकट आशियाना कालोनी के पास एक ब्रान मिल में सोमवार दोपहर में भीषण आग लग गई। सूचना पर समय से पहुंच गई दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। लगभग पचास हजार की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गई। दमकल महकमे को इस फैक्ट्री में भी सुरक्षा मानक नदारद मिले। इसी शुक्रवार को शहर की राजगढ़िया राइस मिल में आग के धुंए से पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत, तीन के गंभीर होने के हादसे की घटना घटी थी। दरगाह थाने के बहराइच भिनगा हाईवे के आशियाना कालोनी के पास छावनी निवासी कमलेश कुमार मनीष कुमार की ब्रान मिल है। सोमवार दोपहर में मिल में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान 11:18 बजे ब्रान व भूंसी अलग करने के प्लांट में आग लग गई। जिसने भीषण रूख अख्तियार कर लिया। जिसके चलते मजदूरों में राजगढ़िया राइस मिल ...