नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत लगातार दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय व्याार को बढ़ाने में लगा हुआ है। बुधवार को भारत यात्रा पर पहुंचे ब्राजील के उप राष्ट्रपति एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गेराल्डो अल्कमिन से वार्ता के दौरान द्विपक्षीय व्याार बढ़ाने पर विशेष जोर रहेगा। हाल ही में कनाडा के साथ इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। भारत पहुंचे उप राष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन गुरुवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मंत्रि स्तरीय बैठक करेंगे। बातचीत के लिए उनके साथ कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। बता दें कि ब्राजील दक्षिण अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी की हाल की ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरा...