वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ब्राजील के वेदांत पद्मश्री से सम्मानित आचार्य जोनास मसेट्टी जिन्हें 'विश्वनाथ' के नाम से भी जाना जाता है, की 'शिवा फेस्टिवल टीम' ने काशी में पहली बार गंगा घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर घाट संध्या में उनके समूह ने हिंदी और अंग्रेजी में भक्ति गीत गुनगुनाए। टीम के साधक कलाकारों ने वेद मंत्रों के शुद्ध उच्चारण के साथ ही 'रघुपति राघव राजा राम' कर श्रोताओं को आनंद से भर दिया। कलाकारों का स्वागत और संयोजन सुबह-ए-बनारस के संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया। संचालन सीमा केसरी ने किया। अपनी प्रस्तुति के बाद जोनास मसेट्टी ने कहा कि काशी के गंगा घाट पर पहली बार मैंने प्रस्तुति दी। मैं ब्राजील सहित अन्य देश के छात्रों के बीच सत्संग के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रस...