हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- केरेडारी प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के गुप्त सूचना के आधार पर केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार ओपी क्षेत्र अंतर्गत जोरदाग़ गांव के मुंडा टोली जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल में कुछ लोग ब्राऊन शुगर खरीद बिक्री कर रहे थे। इस दौरान उनमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दी है। गिरफ्तार अपराधी के पहचान जोरदाग गांव के निवासी रोहित कुमार।पिता प्रेम साव उर्फ खुदन साव के रूप में हुई है। इसके पास से 35 पुड़िया अवैध ब्रॉउन सुगर मिला था। जिसका वजन 10 ग्राम, विभो कम्पनी एंड्रायन्ड मोबाइल, एक यामाहा कम्पनी के बाइक जिसका निबंधन संख्या जेएच 02 बीएक्स-4454 पुलिस ने बरामद की है। छापामारी दल का नेतृत्व बड़कागांव एसडीओ पवन कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...