मधुबनी, अक्टूबर 15 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ महिनाथपुर गांव के एक घर में छापेमारी कर ब्राउन शुगर व देसी कट्टा के साथ दो भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया लिया। जिसकी पहचान महिनाथपुर के ही सुरेंद्र साह के पुत्र दीपक साह और राहुल साह के रूप में बताए गए हैं। एसएसबी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूत्रों द्वारा एसएसबी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महीनाथपुर, वार्ड संख्या-07 में दीपक साह एवं राहुल साह अपने घर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई। एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी के निर्देशन में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। बासोपट्टी थानाध्य...