अररिया, अक्टूबर 20 -- फुलकाहा बीओपी के एसएसबी जवानों ने रविवार को की कार्रवाई नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बीओपी के एसएसबी जवानों ने रविवार को गुप्त सूचना पर एक युवक को कट्टा समेत 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी नेपाल के दीवानगंज वार्ड संख्या साथ निवासी गणेश मेहता है। वह लक्ष्मण मेहता का बेटा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर जवानों ने एक संदिग्ध बाइक को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक देसी कट्टा एवं 13.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक को फुलकाहा थाना के सुपुर्द कर मामला दर्ज कराया गया। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रोज...