किशनगंज, अक्टूबर 16 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गलगलिया थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा के लकड़ी डिपो इलाके में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर परिसर में छापेमारी की गई, जहां से मो. सोनू उर्फ सोहराब और मो. मुश्ताक नामक दो व्यक्तियों को रंगेहाथ दबोचा गया। पूछताछ में दोनों ने नेपाल से ब्राउन शुगर लाकर भारतीय बाजार में खपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 1.192 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 83199 भारतीय मुद्रा, 4,51,175 नेपाली मुद्रा, नौ मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, दो वजन मशीनें, 60 ग्राम चांदी एवं 400 ग्राम रिस्ट्रिक्टेड टैबलेट जब्त की है। गिरफ्तार तस्करी के आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया...