पाकुड़, अगस्त 26 -- पाकुड़। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव स्थित केकेएम कॉलेज के पीछे छापेमारी करते हुए ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज निवासी आलम शेख के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केकेएम कॉलेज के पीछे खाली जगह पर कुछ युवक बाउन शुगर की बिक्री कर रहे है। अंचल निरीक्षक शंभु शरण दत्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे दो युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश किया। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से सात पुड़िया बा्रउन शुगर जब्त किया गया। जिसका वजन 1.92 ग्राम पाया गया। युवक के खिलाफ नगर थाना में कांड सं...