रांची, नवम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के बीआईटी मेसरा की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मेसरा के राकेश सिंह, पितांबर महतो और डुमरदगा के मो एहतेशाम उर्फ सोनू शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12.13 ग्राम ब्राउन शुगर और चार हजार रुपए नगदी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मेसरा ओपी क्षेत्र के पावर स्टेशन के पास एक कमरे में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त जानकारी मिली। बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी अजय दास के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार की रात छापेमारी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस की टीम ने खदेड़कर पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी पितांबर महतो बिहार और सदर थाना से भी ब्राउन शुग...