देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के घोरमारा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल एक युवक को 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जबकि अन्य युवक पुलिस की कार्रवाई देख फरार हो गए। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके जरिए फरार हुए अन्य युवकों की पहचान व ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...