नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- हर लड़की चाहती है कि उसका ब्राइडल लहंगा बेहद खूबसूरत दिखे। इसके लिए लड़कियां लहंगे से लेकर ब्लाउज तक की स्टीचिंग परफेक्ट कराती हैं और सुंदर लटकन भी लगवाती हैं। ब्राइडल ब्लाउज के लिए आजकल लटकन का नया ट्रेंड आ गया, इससे ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इन लटकन को लगवाकर आप अपने लुक को और भी सुंदर बना सकती हैं। चलिए कुछ डिजाइंस दिखाते हैं। फूल वाली लटकन- फूल वाली लटकन आप अपनी ब्राइडल ब्लाउज में लगवा सकती हैं। ब्राइडल ब्लाउज के मैचिंग कलर या कन्ट्रास्ट में लटकन डिजाइन चुनें। आजकल इस तरह के हैवी स्टाइल वाले लटकन ट्रेंड में चल रहे हैं। तकिया लटकन- कपड़े वाले फोम स्टाइल वाले लटकन भी ब्राइडल ब्लाउज में सुंदर लगेंगे। इन लटकन में मोती या मिरर लुक वाली डिजाइन भी अच्छी लगती है। कौड़ी डिजाइन- कपड़े और कौड़ी वाली लटक...