बलिया, जनवरी 31 -- बलिया, संवाददाता। बड़ौदा यूपी बैंक के संवरा शाखा में हुई चोरी की घटना अब परत-दर-परत खुल रही है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर ने बैंक के कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में पूछताछ कर सुराग जुटायें जा रहे हैं। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा चट्टी पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा के लॉकर से मंगलवार की रात 21 लाख 57 हजार 290 रुपये गायब हो गये। खुले लॉकर पर सबसे पहले नजर बैंक के कैशियर स्वामीनाथ की पड़ी। उनकी सूचना पर मैनेजर और फिर पुलिस पहुंची। छानबीन के बाद चोरी की घटना में बैंककर्मचारियों के शामिल होने अथवा साजिश का संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। इसके बाद शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राय ने रसड़ा पुलिस को तहरीर देकर कैशियर पर ...