हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। मेन रोड स्थित ब्रह्म समाज के मंदिर में रविवार को माघ उत्सव मनाया गया। मौके पर पाठ और प्रार्थना का आयोजन किया गया। साथ ही ब्रह्मसंगीत प्रस्तुत किया गया । रविवार को पाठ और संगीत के माध्यम से ईश्वर को स्मरण करने का और उन्हें धन्यवाद देने का कार्य किया गया। ज्ञात हो की माघ उत्सव का आयोजन सर्वप्रथम ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय ने 1830 में किया था। माघ महीने में ब्रह्म समाज की स्थापना की गई थी और इसी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष माघ उत्सव का आयोजन किया जाता है। हजारीबाग ब्रह्म समाज में 1867 से प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इस उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। आयोजित उपासना में संध्या धनपति एवं कोलकाता से आए सुप्रतिम चक्रवर्ती ने पाठ का कार्य किया । उपासना के पूर्वार्ध में गीत प...