गाजीपुर, अगस्त 4 -- भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित ग्रामीणों के आस्था और विश्वास के केंद्र ब्रह्माबाबा पूजा भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ किया गया। इस मौके पर बाबा का भव्य शृंगार किया गया। इस अवसर संकीर्तन का अनुष्ठान किया गया। ग्रामीणों की ओर से दुध का अरघा भरा गया। इस बीच बाबा के जयकारे से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। हवन पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मदन दूबे, झुन्रा राय जेश निराला, भोला पांडेय , उपेन्द्र राय,कल्पनाथ यादव, थपक राय, मुन्ना राय, राजीव राय, आशीष उफऀ सिंन्टू राय, डॉ.राय, उमेश राय, धनंजय राय, राजकुमार ठाकुर , त्रिलोकी वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...